रात में दंतैल हाथी ने महिला को कुचल कर मार डाला
रायपुर/सरगुजा -जिले में गजराजों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है।बीती रात हाथियों के दल ने एक 40 वर्षीय महिला को कुचलकर मार डाला।
पूरी घटना नारायणपुर रेन्ज के जामचुआं गांव की है।जामचुआं के गिदाबहार बस्ती में बीती रात घर से बाहर निकली एक माहिला को हाथियों के दल ने घेर लिया और उसे कुचल कुचल कर मार डाला
कुनकुरी रेंजर आशा मिंज ने बताया कि माहिला अपने घर मे सो रही थी ।रात को वो घर से बाहर निकली तभी उसका सामना हाथियों से हो गया ।इससे पहले की वह भाग पाती हाथी उसके करीब आ गया और उसे कुचलकर मार डाला