प्रेमनगर सिहावा में बच्चों को खीर पुड़ी खिला कर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ सिहावा- प्रेम नगर में शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर नव प्रवेशी बच्चों का खीर पुड़ी एवं मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कर तिलक लगाकर स्वागत किया गया इस मौके पर छात्र छात्राओं को स्कूल बैग व अन्य शैक्षिक सामग्री दी गई, इस दरमियान बच्चे और पालक बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे थे, शिक्षिका एवं संस्था प्रमुख श्रीमती बी.यदु द्वारा लिखे गीत "महु पढ़ेला जाहूं ना" बड़ सुघ्घर मोर स्कूल गीत में पालक व बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत की गई,
कार्यक्रम में सिहावा सरपंच सचिन ठाकुर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि सभी बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ाई करना है और परिवार गांव देश का नाम रोशन करना है, छत्तीसगढ़ सरकार छात्र छात्राओं को अध्यापन कार्य के लिए सब कुछ फ्री में दे रही है, हमें इसका पालन करते हुए खुब मेहनत और लगन से पढ़ाई करना चाहिए, साथ ही पालकों का भी सहयोग स्कूल और गांव के प्रति होना चाहिए जबतक पालक जागरूक नहीं होंगे तब तक गांव व शाला का विकास नहीं होगा।
सरपंच ने पालको के द्वारा बच्चों को पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया, टीचर ने बच्चों से गीत एवं कविता के माध्यम से अलग-अलग प्रतियोगिता करवाई, कार्यक्रम में सिहावा के सरपंच सचिन ठाकुर, एस एस सी के अध्यक्ष श्रीमती राधिका यादव, प्रधान पाठक श्रीमती बी.यदु, श्रीमती सीमा ध्रुव, श्रीमती निहारिका यदु, श्रीमती गुंजन,वरिष्ठ नागरिक चंद्र शेखर शांडील्य,कामिन यादव दमयंती, प्रमिला,दसरी, पिलाबाई,अगनी इंद्राबाई गीता पटेल, कोमल राम,अनसुईया यादव, गणेशी यादव, भवानी निषाद, छेरकीन बाई,सेजबाई व अधिक संख्या में पालक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे