महिला पर तलवार से जानलेवा हमला....आरोपी गिरफ्तार

0

 

महिला पर तलवार से जानलेवा हमला....आरोपी गिरफ्तार


रायपुर/जशपुर- घर में घुस कर महिला पर तलवार से आक्रमण करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के सन्ना थाना क्षेत्र की है। पुलिस से की गई शिकायत में प्रार्थी कलीमुल्लाह सिद्दीकी ने बताया है कि घटना 21 जुलाई की सुबह वह अपने स्वजनों के साथ घर में बैठा हुआ था। इसी दौरान आरोपित पवन सिंह आया और पुरानी बात को लेकर गाली गलौच करने लगा। इस पर बाहर निकल कर पवन को गाली देने से रोकने का प्रयास किया। इससे नाराज आरोपित ने तलवार निकाल कर उस पर हमला कर दिया।

जान बचाने के लिए पवन सिंह घर के अंदर घुसकर स्वयं को एक कमरे में बंद कर लिया। इसी दौरान कलीमुल्लाह की मां जाहिदा खातून ने पवन सिंह को रोकते हुए बीच बचाव करना चाहा। लेकिन नाराज आरोपित ने महिला पर तलवार से आक्रमण कर दिया। इससे जाहिदा खातून के हाथ में गंभीर चोट आई है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सन्ना पुलिस ने आरोपित पवन सिंह के खिलाफ 452, 394, 506, 323 और आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है 

 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !