नगरी के शिक्षक राजस्थान के सी.सी.आर.टी.प्रशिक्षण में हुए शामिल
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी - प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में विद्यालयों की भूमिका के संबंध में सी सी आर टी उदयपुर में आयोजित प्रशिक्षण में जिला शिक्षाअधिकारी धमतरी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक नगरी के मार्गदर्शन में यहां के शिक्षक श्री पुष्पेंद्र साहू हायर सेकंडरी स्कूल सांकरा, श्री गिरधारी साहू श्रृंगी ऋषि माध्यमिक शाला नगरी व महेश कुमार कोषरे संकुल समन्वयक दिनकरपुर के द्वारा उदयपुर (राजस्थान) में छत्तीसगढ़ की संस्कृति व आचार-विचार,रहन-सहन,वेशभूषा, खानपान को हम कैसे अपने विद्यालय में बच्चों के सामने प्रस्तुत करते हुए विषय से जोड़ सकते हैं, हमारी संस्कृति को हम बच्चों में विकसित करने के लिए पाठ्यक्रम में उपयोग करना व छत्तीसगढ़ की नदी,पहाड़,खनिज भंडार आदि विशेषताओं को बड़े ही प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया।