कलेक्टर श्री रघुवंशी ने राज्य शासन की उपलब्धियों पर आधारित एलईडी वेन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

 

 कलेक्टर श्री रघुवंशी ने राज्य शासन की उपलब्धियों पर आधारित एलईडी वेन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना 



उत्तम साहू 

धमतरी 14 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज कलेक्टोरेट परिसर से राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा राज्य सरकार की 4 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम धमतरी डॉ. विभोर अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे

 सहायक संचालक, जनसंपर्क श्री राहुल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित इस एल.ई.डी वैन के जरिए जिले के सभी बड़े हाट-बाजारों में शासन की उपलब्धियों संबंधी वीडियो आमजनों को दिखाई जाएगी। साथ ही राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित प्रचार सामग्री भी हाट-बाजारों में निःशुल्क वितरण किया जाएगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !