भाजपा के द्वारा नगर पंचायत का घेराव व धरना प्रदर्शन करना बेहद हास्यास्पद.. उत्तम साहू

 भाजपा के द्वारा नगर पंचायत का घेराव व धरना प्रदर्शन करना बेहद हास्यास्पद.. उत्तम साहू 



उत्तम साहू/ दबंग छत्तीसगढ़िया 

नगरी- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला अध्यक्ष उत्तम साहू ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नगर पंचायत नगरी में विगत 15 वर्षों से भाजपा की सत्ता है और यहां भाजपा के द्वारा अपनी ही सरकार के खिलाफ किया गया नगर पंचायत का घेराव व धरना प्रदर्शन को हास्यास्पद व नौटंकी बताया भाजपा अपनी नाकामियों को छुपाने का प्रयास कर रही है। छत्तीसगढ़ सरकार हर वर्ष नगर के सर्वांगीण विकास के लिए करोड़ों रुपयों की सौगात नगर पंचायत नगरी को दी जाती है जिसका बेहतर क्रियान्वयन के लिए नगर पंचायत के निर्वाचित पदाधिकारी नकारा साबित हो रहे है। कमजोर नेतृत्व व दुरदर्शिता की कमी के चलते नगर विकास की गति काफी धीमी और कमजोर है। 

उत्तम साहू ने कहा है कि भाजपा शासित नगर पंचायत को घेरकर भाजपा ने अपने ही नेतृत्व की किरकिरी कराई है। यहां के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर जबरिया दबाव बनाया जा रहा है। नगर विकास की दिशा में इनके पास ना तो योजना है ना कोई दुरगामी सोच है। विकास के नाम पर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार चरम पर है,बीजेपी और कांग्रेस के ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है,

नगर के प्रमुख मार्गो का बुरा हाल हो‌ गया है लेकिन ज़िम्मेदारों को नहीं दिखाई दे रहा है 

नगर विकास में नगर पंचायत के पदाधिकारियों में कोई दिलचस्पी नहीं होने व आपसी तालमेल के अभाव में विकास कार्य थम गया है जिसका खामियाजा नगरवासी भुगत रहे हैं सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जानबूझकर अनदेखी की जा रही है, जिसके कारण गरीब हितग्राहियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, एक पार्षद बनने के लिए 10 से 15 लाख खर्च करता है इतना पैसा खर्च करके क्या जनता के काम करेंगे यह एक बहुत विचारणीय गंभीर सवाल है 

जनप्रतिनिधियों के लिए नागरिक केवल वोट बैंक की तरह है,चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार मुर्गा,मटन,शराब और अन्य उपहार के साथ नगद राशि बांटने में लाखों रूपए पानी की तरह बहा देते हैं लेकिन उसी पैसों का इस्तेमाल जनहित के कार्यों में लगाने को अर्थहीन समझते हैं ,कभी-कभी तो ऐसा प्रतीत होता है कि इस तरह की अव्यवस्थाओं के लिए लोग स्वयं जिम्मेदार हैं क्योंकि वो ईमानदार मेहनती और देश के सच्चे सेवक को अपना प्रतिनिधि नहीं चुन पाते 






#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !