मवेशियों को सड़क पर खुला न छोड़ें पशुपालक-कलेक्टर श्री रघुवंशी

 

मवेशियों को सड़क पर खुला न छोड़ें पशुपालक-कलेक्टर श्री रघुवंशी

कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर पशु चिकित्सा विभाग द्वारा मवेशियों की टेगिंग की गई

उत्तम साहू 

धमतरी 28 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले के राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्ग में आवारा पशुओं की सड़क पर विचरण से जनहानि व पशुहानि को ध्यान में रखते हुए दुर्घटना से बचाव की कार्रवाई की जा रही है। पशु चिकित्सा विभाग के अमले द्वारा इन दिनों सड़क में घूमने वाले मवेशियों के कान में घुमंतु जानवर का टेग लगाया जा रहा है। साथ ही उनके गले में रेडियम पट्टी लगाने का काम भी किया जा रहा है, ताकि रात के समय सड़क पर बैठे मवेशी वाहन चालकों को दूर से नजर आ जाए।

 इसी कड़ी में पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉ अनुराधा ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के सड़क में पाए जाने वाले पशुओं का स्थानीय पंचायत व चरवाहा के सहयोग से टेग व रेडियम पट्टी लगाने का कार्य किया। साथ ही जिस पशु के कान में पूर्व से ही टेग लग हुए हैं, ऐसे पशु पालकों की पहचान ईनाफ पोर्टल के माध्यम से कर पंचायत स्तर से पशुओं को सड़क पर खुला न छोड़ने की समझाइश दी गई। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को सड़क पर खुला न छोड़ें व रेडियम पट्टी लगाने तथा टेगिंग करने में विभाग का सहयोग करें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !