सर्वमान्य चेहरा बनी अनीता ध्रुव, विधानसभा टिकट के लिए प्रबल दावेदार जन आंदोलन के जरिए सालों से सक्रिय हैं कुकरेल क्षेत्र में,

 सर्वमान्य चेहरा बनी अनीता ध्रुव, विधानसभा टिकट के लिए प्रबल दावेदार

जन आंदोलन के जरिए सालों से सक्रिय हैं कुकरेल क्षेत्र में, 




उत्तम साहू 

धमतरी/ नगरी कुकरेल क्षेत्र में विभिन्न मांगों को लेकर जन आंदोलन के दौरान सक्रिय रही भाजपा आदिवासी नेत्री जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव एक सर्वमान्य नेता के रूप में उभरी है। आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें सिहावा विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने की मांग बुलंद हो रही है। 

कुकरेल व मगरलोड क्षेत्र सिहावा विधानसभा के अंतर्गत आता है। सिंचाई ,सड़क, स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं के लिए अपनी जमीन देने वाले कई गांव के लोग इस क्षेत्र में सुविधाओं का मोहताज है। कुकरेल तहसील के अंतर्गत आने वाले गांवों में सुविधा विस्तार के लिए पिछले कई सालों से जन आंदोलन हो रहे हैं। इंन आंदोलनों में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की भूमिका रही है। इनमें प्रमुख नाम जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव का है। श्रीमती अनीता ध्रुव जन आंदोलन महिला संघर्ष समिति कुकरेल तहसील की अध्यक्ष हैं और पिछले कई वर्षों से क्षेत्रवासियों की मांगों, समस्याओं को सामने रखते आ रही हैं। सितंबर 2022 में श्रीमती अनीता ने कुकरेल से बिरझूली तक सड़क डामरीकरण एवं बाजार कुरीडीह में धान खरीदी केंद्र की मांग के लिए पद-यात्रा आंदोलन किया था। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में भी दो दिवसीय पदयात्रा की अगुवाई की थी। श्रीमती ध्रुव के नेतृत्व में कुकरेल तहसील मुख्यालय से जिला मुख्यालय धमतरी तक क्षेत्र के हजारों लोगों के साथ न्याय-पदयात्रा की थी और प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए राज्यांश प्रदान करने, मितानिनो का नियमितीकरण, चिटफंड में जमा आम लोगों के करोड़ों रुपए वापस दिलाने, महिला स्व सहायता समूह की कर्ज-माफी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर मोर्चा बुलंद किया था। 

श्रीमती अनीता ध्रुव का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने हाथों में गंगाजल लेकर शपथ लिया था कि वे प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करेंगे और अन्य घोषणाओं को भी पूरा करने का दावा किया था लेकिन आज भी पूरा नहीं हुआ है। इससे क्षेत्र की जनता में भारी नाराजगी है। 27 जुलाई 2022 को उनके नेतृत्व में जन आंदोलन महिला संघर्ष समिति एवं 105 गांव के ग्रामीणों ने पुनः मांग दोहराई की तहसील मुख्यालय कुकरेल में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की तत्काल स्थापना हो।यहां महाविद्यालय खुले। सिलयारी नाला डायवर्सन से लेकर फुटहामुड़ा होतें कुकरेल क्षेत्र के 52 में नहर-नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ हो। सोण्डूर जलाशय से दुगली, डोग़रडूला ,गट्टासिल्ली व सिंनपुर क्षेत्र में नहर नाली का विस्तार किया जाए। इन मांगों को लेकर 105 गांव के ग्रामीण फिर मुखर हो रहे हैं और जन आंदोलन की तैयारी कर रहे है। क्षेत्र की मांगों को लेकर श्रीमती अनीता ध्रुव पहले से ही सक्रिय रही है और उनके नेतृत्व में कुछ गांव को बुनियादी सुविधाओं सुविधाएं भी मिली है। ऐसे में क्षेत्रवासी चाहते हैं कि सर्वमान्य चेहरा बन रही श्रीमती अनीता ध्रुव को आगामी विधानसभा चुनाव में नेतृत्व का मौका दिया जाए, ताकि पिछड़े क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास हो सके।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !