भाजपाईयों के द्वारा 18 जुलाई को सिहावा विधायक लक्ष्मी धुव्र की निवास का घेराव
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/नगरी- भारतीय जनता पार्टी के सिहावा विधानसभा के कार्यकर्ता दिनांक 18 जुलाई मंगलवार को बजरंग चौक नगरी में प्रमुख मांगों को लेकर जंगी आंदोलन करके विधायक निवास का घेराव करेंगे।
आंदोलन का मुख्य विषय सोंढूर बांध के नहर नाली का विस्तार, किसानों को विद्युत कनेक्शन, कृषि महाविद्यालय की स्थापना, मगरलोड में 100 बिस्तर अस्पताल, कुकरेल बेलरगांव को ब्लॉक का दर्जा, चिटफंड कंपनी की राशि वापसी, पिछले 4.5 साल का बेरोजगारी भत्ता, नशीली दवाई जुआ सट्टा बंद और अनेक प्रमुख मांगों को लेकर जंगी आंदोलन करेंगे। प्रमुख वक्ता पर्यावरण प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक गणेश शंकर मिश्रा (पूर्व कलेक्टर), भाजपा संगठन जिला प्रभारी नीलू शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, राजा साहब कमलचंद्र भंजदेव होंगे।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती पिंकी शिवराज शाह, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, जिला महामंत्री द्वय प्रकाश बैस, कविंद्र जैन, कार्यक्रम संयोजक नागेंद्र शुक्ला सह संयोजक नरेश सिन्हा, विकल गुप्ता, हुमित लिमजा, मंडल प्रभारी रविशंकर दुबे, राजेंद्र गोलछा, मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, वामन साहू, अकबर कश्यप, विजय यदु, विधानसभा मीडिया प्रभारी रामगोपाल साहू ने विधानसभा के समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं आम जनता को इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील किये हैं।