18 जुलाई को रायपुर में जॉब फेयर का आयोजन,147 पदों पर सीधी भर्ती,20 हजार तक मिलेगी सैलेरी

 18 जुलाई को रायपुर में जॉब फेयर का आयोजन. 147 पदों पर सीधी भर्ती,20 हजार तक मिलेगी सैलेरी


नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। बेरोजगार युवाओं के पास रोजगार पाने सुनहरा मौका है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 18 जुलाई को जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 147 पदों पर विभिन्न कंपनियों के लिए भर्ती की जाएगी,युवाओं को सीधे इंटरव्यू के जरिए नौकरी मिलेगी,चयनित होने वाले उम्मीदवारों को योग्यतानुसार हर माह 10 से 20 हजार तक सैलेरी मिलेगी

जानकारी के मुताबिक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा 18 जुलाई को जॉब फेयर (CG Job ) का आयोजन किया जा रहा है। यह जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालाय में प्रात: 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा। इस प्लेसमेंट कैम्प का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उपसंचालक ने बताया कि इस कैम्प के माध्यम से

 VaiManika Aerospace, Universal Agrico Forestry Pvt.Ltd. Raipur एवं Shefali Business International द्वारा भर्ती की जाएगी, कैम्प में 10वीं से स्नातक, (एग्रीकल्चर/विज्ञान) आई.टी.आई. कोपा उत्तीर्ण शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यार्थियों की भर्ती होगी।

विभिन्न संस्थाओं द्वारा भ़र्ती किए जाने वाले पदों में ड्रोन पायलट, डिस्ट्रिक मैनेजर, डाटाइंटी ऑपरेटर, फिल्ड सुपरवाइजर और फिल्ड सेल्स एक्सीक्यूटिव इत्यादि 147 से अधिक पद शामिल है। विभिन्न अनुभव के आधार पर होने वाले पदों का वेतन 10 हजार से 20 हजार प्रतिमाह होगा।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !