प्रदीप जैन बंटी बने सी सी डी ए सदस्य एवं रिखब जैन औषधि विक्रेता संघ नगरी सिहावा क्षेत्र के अध्यक्ष

 प्रदीप जैन बंटी बने सी सी डी ए सदस्य एवं रिखब जैन औषधि विक्रेता संघ नगरी सिहावा क्षेत्र के अध्यक्ष

अध्यक्ष श्री उत्तम गोलछा ने दिया अध्यक्षीय उद्बोधन 


उत्तम साहू 

नगरी -विगत दिनों धमतरी जिला औषधि विक्रेता संघ का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें नगरी सिहावा क्षेत्र औषधि विक्रेता संघ के श्री प्रदीप जैन बंटी को छत्तीसगढ़ केमिस्ट एवं डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन का कार्यकारिणी सदस्य चुना गया ।साथ ही नगरी सिहावा औषधि विक्रेता संघ का चुनाव श्री प्रदीप जैन सीसीडीए सदस्य की उपस्थिति में एवं श्री उत्तम गोलछा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सर्वप्रथम भगवान धन्वंतरि के छायाचित्र पर पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात नवनिर्वाचित सीसीडीए सदस्य प्रदीप जैन को बधाई देते हुए स्वागत किया गया ।संघ के पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया गया ।

अध्यक्ष श्री उत्तम गोलछा ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया ।

चुनाव अधिकारी के रूप में श्री कवल राम साहू एवं श्री अनिल जैन श्री रुपेश साहू के द्वारा चुनाव संपन्न कराया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्री रिखब जैन को बनाया गया ।

संघ के पदाधिकारी का चुनाव सर्वसम्मति से निर्विरोध रूप से चयनित किया गया जिसमें जिला उपाध्यक्ष -श्री कंवलराम साहू, संरक्षक श्री उत्तम गोलछा ,संयोजक श्रीअनिल छाजेड़ अध्यक्ष श्री रिखब जैन ,उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र प्रजापति श्री माखन सोनबेर श्री बसंत साहू सचिव श्री तोरण लाल बनपेला ,कोषाध्यक्ष श्री कौशल गंजीर के साथ-साथ कार्यकारिणी सदस्य के रूप में हरि नारायण साहू हिरेन्द्र गंगबेर रुपेश साहू लीलाधर साहू विनय देवांगन चुने गए 

उपरोक्त अवसर पर नगरी सिहावा औषधि विक्रेता संघ के समस्त केमिस्ट साथी उपस्थित रहे । अंत में नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री रिखब जैन ने सबका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपना उदबोधन दिया

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !