तीन युवक बाइक के साथ कुएं में गिरे....एक की दर्दनाक मौत
जांजगीर चांपा। डभरा में बाइक में सवार तीन युवक के कुंए में गिरने से एक युवक की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि तीनों युवक बाइक समेत सड़क किनारे बने कुएं में जा गिरे आसपास के ग्रामीणों ने जब देखा तो उन्हें रस्सी के माध्यम से बाहर निकाला उन्हें डभरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया जहां एक युवक की मौत हो गई है वहीं दो की हालत नाजुक बनी हुई है
घटना सक्ती जिले डभरा थाना क्षेत्र के बेसिन ग्राम की है. तीनों युवक आज रविवार को पिकनिक मनाने महानदी पर मिरौनी बैराज गए हुए थे. वापस अपने ग्राम सुखापली आ रहे थे.
इस दौरान बासिन ग्राम के पास सड़क किनारे बने कुएं में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. आसपास के ग्रामीणों ने रस्सी के माध्यम से बाहर निकाला और इलाज के लिए डभरा लेकर गए. जहां एक की मौत हो गई है. पुलिस मामले में की जांच कर रही है