भक्त माता कर्मा की मूर्ती खंडित,दोषी ठेकेदार व जन प्रतिनिधि पर हो कार्यवाही करने की मांग
उत्तम साहू/ दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
रायपुर/बेमेतरा- दुर्ग रोड सिंघौरी में भक्त माता कर्मा चौक का उद्घाटन हुए आज 1 माह भी नहीं हुआ है और माता कर्मा की मूर्ति खण्डित हो गईं है, माता कर्मा का बाया हाथ टूट कर नीचे गिरा हुआ है उसी हाथ में खिचड़ी का कटोरा था वह भी नीचे गिरा हुआ है उक्त स्थिति में मूर्ति की गुणवत्ता युक्त निर्माण पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है, इस घटना से साहू समाज के भावना आहत हुई है, साहू समाज ने घटना की तत्काल जांच कर जो भी दोषी है उस पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए. इस प्रकार मूर्ति खंडित होने से साहू समाज के गौरव और सम्मान को खंडित करने का प्रयास किया गया है. समाज के गौरव और अस्मिता की रक्षा के लिए कल दोपहर 1 बजे दोषियों के विरुद्ध थाने में एफआईआर करवाया जायेगा,कृपया अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर उक्त घटना के संबंध में विरोध स्वरूप दोपहर 1 बजे सिंघौरी में उपस्थित होने सभी स्वजातीय बंधुओं से अपील की गई है