मणिपुर घटना के विरोध में सर्व आदिवासी समाज में भारी आक्रोश.. रैली निकालकर तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

0

 मणिपुर घटना के विरोध में सर्व आदिवासी समाज में भारी आक्रोश.. रैली निकालकर तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन



उत्तम साहू 

नगरी- पूरे देश को शर्मसार करने वाली मणिपुर की घटना से सर्व आदिवासी समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला आदिवासी समाज ने रैली निकाल कर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर तहसीलदार को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंप कर असम सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई

गौरतलब है कि मणिपुर में 2 कुकी आदिवासी महिलाओं के साथ मानवता तथा देश को शर्मसार करने वाला हृदय विदारक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगों को पता चला कि 78 दिनों पूर्व दो कुकी आदिवासी महिलाओं को खुलेआम निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया गया इसके बाद इन महिलाओं के साथ बलात्कार कर हत्या कर दिया गया है इस वीडियो से पता चलता है कि मानवता की सारी हदें पार हो चुका है इस अमानवीय कृत्य से आदिवासी समाज की बहन बेटियों के साथ पूरे देश की संपूर्ण नारी समाज का अपमान हुआ है जो किसी भी देश के लिए अंत्यत शर्मनाक है तथा पूरे देश का अपमान है मणिपुर की यह घटना अंकित करता है कि राज्य सरकार की नाकामी और विफलता को दर्शाता है इतने दिनों से शासन-प्रशासन को पता ही नहीं था इससे साफ जाहिर होता है कि असम में लॉ एंड ऑर्डर की क्या स्थिति है राज्य और केन्द्र सरकार शांति बहाली करने में पूरी तरह विफल रही है जिस तरह से पिछले दो-तीन माह से जो घटनाएं असम से सामने आ रहा है उससे स्पष्ट है कि शासन-प्रशासन कार्य करने में अक्षम है

आदिवासी समाज ने राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त कर पूरे असम में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !