रोपा लगाने खेत मता रहे ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर की दर्दनाक मौत
रायपुर/ बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भूथिया के आश्रित ग्राम मोहगांव के एक खेत में रोपाई के लिए खेत तैयार कर रहे ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गया जिसे टोचन कर निकाल रहे दूसरे ट्रैक्टर के पलटने से उसके ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। थाना से मिली जानकारी अनुसार शिव शंकर सिदार पिता साद राम सिदार (31) निवासी कुंडापाली ने बलौदा थाना में रिपोर्ट दर्ज करावाया है, कि उसका बड़ा भाई नीलकंठ सिदार पिता साद राम सिदार ग्राम मोहगांव के वृंदावन महापात्र के खेत में फंसे ट्रैक्टर को निकालने मोहगांव गया था।
कीचड़ में फंसे ट्रैक्टर को टोचन कर निकाला जा रहा था। इसी दौरान छड़ के टूटने से ट्रैक्टर के इंजन भाग के पलटने से ड्राइवर नीलकंठ सिदार के कीचड़ में दबने से मौके पर ही मौत हो गई, घटना 27 जुलाई शाम 4:30 बजे की बताई जा रही है, घटना के बाद पुनः ट्रैक्टर के नीचे दबे लाश को निकालने ग्रामीणों को टोचन करने ना तो जेसीबी और ना ही ट्रैक्टर मिलने पर 50 से 60 ग्रामीण रस्सी में कीचड़ में पलटे ट्रैक्टर को पलटाकर लाश को निकाला