मणिपुर की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग -J.C.C.J

 मणिपुर की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग -J.C.C.J

मोदी सरकार के महिला सशक्तिकरण के वादे और दावे हो रहे है खोखले साबित,बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा कागजों तक सीमित !


उत्तम साहू  

रायपुर / छत्तीसगढ़ ,दिनांक 21 जुलाई 2023 । क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा इस घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है, देश भर में आक्रोश है, देश की नारी शक्ति सड़क में उतरकर विरोध कर रही है, सड़क से लेकर सदन तक विरोध हो रहा है। मोदी राज में महिलाएं असुरक्षित है, मणिपुर में महिला अपराध की यह पहली घटना नहीं है बल्कि लगातार महिलाओं के साथ दुष्कर्म और उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही है। मणिपुर हिंसा में 100 से भी अधिक लोग मारे गए है । उन्होंने कहा मणिपुर की सरकार को तत्काल बर्खास्त कर वहां पर राष्ट्रपति शासन लागू करनी चाहिए। उन्होंने कहा आखिर किस मुंह से भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है ?

 केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए क्या काम किया देश की जनता को बताना चाहिए ? आखिर कब तक देश की आधी आबादी के साथ अन्याय अत्याचार और अपमान होता रहेगा ? उन्होंने कहा साल 2014 के आम चुनावों में भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, महंगाई और महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के मुद्दे पर बीजेपी चुनाव लड़ी और जीती भी लेकिन मोदी राज में महिलाओं को सशक्त करने के सभी वादे और दावे खोखले साबित हो रहे है। साल 2014 से दिल्ली में निर्भया कांड ने पूरे देश को आक्रोशित किया था। बीजेपी ने महिलाओं को सुरक्षित वातावरण मुहैया करवाने और उन्हें सशक्त करने का वादा किया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जो सिर्फ काग़ज़ों तक ही सीमित है।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !