पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर पशुओं को सड़कों से हटाने यातायात पुलिस,हाईवे पेट्रोलिंग 1,2,3 के द्वारा लगातार किया जा रहा है कार्य
उप पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा द्वारा स्वयं पशु विहीन मार्ग अभियान के लिए कर रहे है,कार्य
उत्तम साहू
धमतरी/ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन पर यातायात उप पुलिस अधीक्षक श्री मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में यातायात, हाईवे पेट्रोलिंग 01 02 03 द्वारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पशु विहीन मार्ग अभियान में सहयोग करते हुए सुगम निर्वाध दुर्घटनारहित यातायात व्यवस्था बनाने लगातार कार्य किया जा रहा है। स्वयं यातायात उप पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा द्वारा शहर पेट्रोलिंग यातायात व्यवस्था के दौरान मार्ग में बैठे रहने वाले मवेशियों को हटा रहे है, साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 30, राजकीय राजमार्ग 23 एवं अन्य मार्ग- पुराना रायपुर धमतरी मार्ग में संचालित हाईवे पेट्रोलिंग के द्वारा लगातार अपने रूट में पेट्रोलिंग करते हुए मार्ग में बैठे रहने वाले 158 पशुओं को हटाया गये है, साथ ही 16 पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट, 30 पशुओं के सींगों में रेडियम टेप लगाया गया है।
इसी क्रम में यातायात के प्र०आर० उत्तम साहू के द्वारा नगर निगम से समन्वय कर शहर के मार्गों में बैठे रहने वाले 175 अवारा पशुओं को पकड़कर ग्राम खपरी कांजी हाउस में रखा गया है।पशु विहीन मार्ग अभियान में यातायात पुलिस हाईवे पेट्रोलिंग के द्वारा नगर निगम, पशुधन विकास विभाग एवं नगर पंचायत के साथ समन्वय कर कार्य कर रहे है।यातायात पुलिस पशु मालिक एवं पशु प्रेमियों से अपील करती है, कि अपने पशुओं को खुला न छोड़े, व सफर के दौरान मार्ग में बैठे रहने वाले पशुओं को हटाकर पशु विहीन मार्ग अभियान में सहयोग करें।
प्रशासन द्वारा मागों में बैठे रहने वाले पशुओं को हटाने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, राष्ट्रीय राजमार्ग टोल फ्री नंबर 1033 तथा अन्य मार्गों के लिए 1100 जारी किया गया है, साथ ही जिला धमतरी पशु धन विकास विभाग द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नं0 07722-235352 है। उक्त नंबरों में संपर्क कर पशुविहीन मार्ग अभियान में सहभागिता कर सहयोग करें।

