15 मतदान केंद्रों में विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन किया गया

 15 मतदान केंद्रों में विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन किया गया 

 

उत्तम साहू 

नगरी/ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगरी के द्वारा सेक्टर फरसियां एवं सेक्टर सांकरा के सुपरवाइजर सुरेन्द्र लोन्हारे व दिनेश ताम्रकार के साथ सभी 15 मतदान केंद्रों का पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन किया गया, 

इस दौरान छिपली,सम्बलपुर,अमाली,गोरेगांव,फरसियां,बोडरा, निर्राबेड़ा,हिंछापुर,भैंसा सांकरा,भोथली के केंद्रों का निरीक्षण कर अधिकारी के द्वारा विशेष तौर पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य के तहत blo एवं dlo को फार्म 6,7,8 को भरने और मतदाता सूची पर आनलाईन कार्य करने निर्देशित किया, 

भोथली व बोडरा के blo की प्रशंसा करते हुए स्कूल में उपस्थित बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता की भी जांच कर शिक्षक से चर्चा किया, तत्पश्चात नगरी तहसीलदार ने मतदान केंद्र में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से मतदाता पुनरीक्षण कार्य पर सहयोग करने की अपील किया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !