दो माह में 195 अवैध शराब के प्रकरण बना कर 200 व्यक्तियों पर कि गई वैधानिक कार्यवाही

 दो माह में 195 अवैध शराब के प्रकरण बना कर 200 व्यक्तियों पर कि गई वैधानिक कार्यवाही

आबकारी एक्ट के प्रकरण में शराब 3312 पौवा (596.32 लीटर) लगभग 2 लाख 60 हजार 490/ रुपये कि गई जब्त

विगत वर्षों कि तुलना में इस वर्ष अवैध शराब के विरुद्ध हुई सर्वाधिक कार्यवाही  


उत्तम साहू 

धमतरी/ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के दिशानिर्देश में धमतरी पुलिस द्वारा जिले में बेहतर पुलिसिंग,अपराधों की रोकथाम व सामाजिक बुराईयो पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही कि जा रही है। इस परिप्रेक्ष्य में अवैध शराब पर विगत वर्षों कि तुलना में इस वर्ष अधिक कार्यवाही कि गई है। 

अब तक अवैध शराब के मामले में दो माह में 195 प्रकरण दर्ज किये गये। जिनमें 200 लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर अवैध शराब 3312 पौवा (596.32लीटर) लगभग 260490/- रुपये के जब्त किये गये। अवैध शराब पर कार्यवाही करते अवैध शराब विक्रेताओं व परिवहन कर्ताओं व सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी करने वालो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसके अतिरिक्त गांजा,नशे की गोलियां विक्रेताओं पर भी कड़ी कार्यवाही की गई है। जुआ,सट्टा एवं अवैध शराब,अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि रायपुर रेंज के आईजी आरिफ एच.शेख द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन एसपी. प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में सामाजिक बुराईयों के साथ ही गंभीर अपराधो चोरी, चाकुबाजी, हत्या, लूट, बलात्कार, महिला एवं बच्चों से संबधित गंभीर अपराध पर प्रभावी कार्यवाही की गई है।

बेहतर यातायात व्यवस्था व दुर्घटनाओं में कमी के प्रति है गंभीर हैं।एसपी. प्रशांत ठाकुर न सिर्फ अपराधों के नियंत्रण व रोकथाम के लिए सक्रिय है बल्कि समय-समय पर नक्सली क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर डीआरजी.सहित तैनात पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का हौसला अफजाई किया जा रहा है। 

नक्सल क्षेत्रो में बेहतर व सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देते नक्सल क्षेत्रो में बेहतर व सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर दिये जा रहे है। अधिकारियों की क्राईम बैठक लेकर अपराधों के नियंत्रण की समीक्षा करते रहते है।साथ ही ग्रामीणों व पुलिस की बीच बेहतर संवाद स्थापित करते रहे है। 

जिसका लाभ सामुदायिक पुलिसिंग व सूचना तंत्र को मजबूत करने में धमतरी पुलिस को सफलता मिल रही है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !