4 साल की मासूम से बलात्कार,पीड़िता की हालत नाजुक

 4 साल की मासूम से बलात्कार,पीड़िता की हालत नाजुक 


रायपुर/ बलौदाबाजार जिले में एक 15 वर्षीय नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम को अपने हवस का शिकार बनाया है, मामले में पीड़ित मासूम के परिजनों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है. बच्ची की हालत को देख उसे रायपुर चिकित्सा के लिए भेजा गया,जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.

 घटना के बाद मामले को दबाने गांव स्तर पर पीड़ित पक्ष पर काफी दबाव बनाया गया, 

वहीं परिजनों की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नाबालिक को बाल सुधार गृह भेज दिया है और जांच में जुट गई है. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है. मासूम बच्ची के साथ 15 वर्षीय नाबालिक ने घटना को अंजाम दिया है. मामला दर्ज कर आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है. यह घटना बताती है कि बच्चियां आखिर कहा सुरक्षित है. कभी बच्चियों के साथ हास्टल में तो कहीं और आखिर युवा किस दिशा की ओर बढ़ रहा है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !