पुलिस की बड़ी कार्रवाई 400 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,भूंसा के नीचे छुपाकर कर रहे थे तस्करी
रायपुर/ महासमुंद अवैध शराब पर महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है. सिघोडा़ पुलिस ने 400 पेटी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी ट्रक में पैरा भुंसा के नीचे शराब छुपाकर झारखंड से बीजापुर ले जा रहे थे. जब्त शराब की कीमत 2304000 रुपए बताया जा रहा है.
पकड़े गए आरोपियों में अजय कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी यूपी व बादल मंडल उम्र 25 वर्ष निवासी झारखंड के रहने वाले हैं. सिघोडा़ पुलिस ने इन्हें एनएच 53 पर रेहटी खोल चेक पोस्ट से वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा है. पुलिस आरोपियों से 400 पेटी शराब, एक ट्रक, दो नग मोबाइल एवं 8100 रुपए नगद जब्त कर धारा 34(2), 59 (क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है ।

