आर्थिक गड़बड़ी के आरोप में शिक्षा अधिकारी और 6 कर्मचारी सस्पेंड,

 

आर्थिक गड़बड़ी के आरोप में शिक्षा अधिकारी और 6 कर्मचारी सस्पेंड,

रायपुर/ स्कूल शिक्षा विभाग ने आर्थिक भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बीईओ समेत 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. तीन सदस्यीय जांच समिति के जांच प्रतिवेदन के बाद यह कार्रवाई की गई है.

बीईओ ने सहायक शिक्षक संतोष मानिकपुरी को साढ़े पांच साल तक गायब रहने के बाद ज्वाइन करवा लिया। इस मामले में उच्च अधिकारियोें से अनुमति तक नहीं ली गयी। वहीं सहायक शिक्षक विष्णु कुमार भी 9 महीने तक स्कूल से गायब रहे, जिन्हें बिना उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाये बीईओ ने मनमाने तरीके से ज्वाईन करा लिया। यही नहीं एक भृत्य बहादुर राम को 72 महीने का अवकाश स्वीकृत कर दिया गया और उसका वेतन निकाला गया। उसी तरह एक अन्य भृत्य बिसुराम भी मार्च 2021 से अप्रैल 2022 तक अनुपस्थित था, लेकिन उसका वेतन आहरण किया गया। यही नहीं इसी तरह से 12 अलग-अलग आरोपों की जांच के दौरान पुष्टि हुई थी,

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !