राष्ट्रीय सेवा योजना फरसियां इकाई के स्वयंसेवकों का एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
उत्तम साहू
नगरी/ फरसियां.. राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियां के स्वयं सेवकों के द्वारा विद्यालय परिसर के खेल मैदान का समतलीकरण किया गया। स्वयंसेवकों ने अपने मेहनत एवं लगन से इस कार्य को फिल्मी गाना साथी हाथ बढ़ाना गीत के साथ शुरुआत कर इस कार्य में सभी स्वयंसेवकों बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, राष्ट्रीय सेवा योजना में पंजीयन पश्चात नए स्वयंसेवकों का अभिनंदन व बौद्धिक चर्चा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री नीरज सोन ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हम कैसे कर सकते हैं ,जिसका प्लेटफॉर्म राष्ट्रीय सेवा योजना है को बताया,सीनियर स्वयंसेवकों में कुमारी भामिनि ,झरना ,पल्लवी आदि ने अपने अनुभव बताते हुए नए स्वयंसेवकों को प्रेरित कर उनको नई दिशा में आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया।
राजकुमारी एवं दामिनी द्वारा नौजवान आओ रे नौजवान गाओ रे की प्रेरक गीत गाया गया ,खुमेश्वर यादव एवं अखिल कुमार ने देशभक्ति उद्बोधन देकर स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाया ।कार्यक्रम अधिकारी ऋषिकेश साहू ने सभी स्वयंसेवकों से आह्वान कर इस राष्ट्रीय सेवा योजना में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील करते हुए स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दिए, इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता किरण श्रीमाली, यशपाल सिंह साहू ,रेणु सोम, प्रेमलाल ध्रुव, देवयानी सोम, मिलेन्द्र ठाकुर, शिल्पा मानिकपुरी, त्रिवेणी सूर्यवंशी सहित समस्त स्वयंसेवक उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी ऋषिकेश साहू ने किया।

