बेटा और पति के सामने महिला को हाथियों ने कुचलकर मार डाला
जशपुर/ घटना बगीचा के सलखा डाँड़ (कुटमा) गांव की है तीन हाथियों ने मिलकर एक महिला को कुचल कर मार डाला ।महिला अपने पति और बच्चे के साथ मायके से अपने गांव लौट रही थी तभी हाथियों ने इन्हें घेर लिया।लड़का और पति जान बचाकर भाग गए लेकिन उनकी ही आंखों के सामने हाथियों ने महिला को मार डाला ।
जानकारी के अनुसार, मृतक ठुंनकी बाई बगीचा वनपरिक्षेत्र के कुटमा गांव की रहने वाली है. परिवार के साथ वह अपनी बेटी के ससुराल से लौट रही थी. इस दौरान हाथी बस्ती में घुसकर मक्के की फसल को चट कर रहे थे उसी दौरान यह परिवार इसी रास्ते से गुजर रहा था हाथी के कुचलने से महिला की मौत हो गई. वहीं पति अपनी बेटी के दो बच्चों के साथ भागकर जान बचाई. ये घटना कुटमा गांव की है.