श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति

 

श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति


उत्तम साहू 

धमतरी 16 अगस्त 2023/ शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय धमतरी में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्ष, उल्लास और उमंग के साथ किया गया। संस्था में जहां ध्वजारोहण किया गया, वहीं श्रवण बाधित बालिकाओं ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निष्पक्ष, निर्भीक, स्वतंत्र होकर मतदान करने की प्रेरणा देते हुए आकर्षक नृत्य का प्रदर्शन किया। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सिहावा डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने उक्त बालिकाओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर उनकी हौसला अफ़जाई की। इस असवर पर स्कूल की अधीक्षिका श्रीमती उमा देवांगन और प्रभारी उप संचालक समाज कल्याण उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !