विकासखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों का आंकलन शिविर संपन्न... दिव्यांग बच्चों को आवश्यक सामग्री प्रदान किया गया

 विकासखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों का आंकलन शिविर संपन्न... दिव्यांग बच्चों को आवश्यक सामग्री प्रदान किया गया

उत्तम साहू 

नगरी/ विकासखंड स्रोत समन्वयक कार्यालय नगरी में विकासखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों का शिविर का आयोजन आज दिनांक 11 अगस्त 2023 को किया गया, शिविर में जिला अस्पताल धमतरी के अनुभवी एवं वरिष्ठ डॉक्टरों के टीम में शामिल डॉक्टर आशीष अग्रवाल, डॉक्टर राकेश साहू,डॉक्टर आशीष खालसा,डॉक्टर नसीम,डॉक्टर खेमराज साहू,डॉक्टर टिकेश्वर शर्मा,बी आर पी उत्तम लाल साहू ,जागृति चौरसिया ,सुमन लता साहू ,नम्रता लाल ,साध्वी बोई एवं शमा रिजवाना के द्वारा दिव्यांग बच्चों का जांच एवं परीक्षण किया गया। 

उक्त कार्य में लोचन कुमार साहू समन्वयक नगरी ,सुरेंद्र लोनहारे समन्वयक फरसिया , संजय रेड्डी समन्वयक घठुला ,नंदकिशोर ध्रुव समन्वयक भैसामुडा , लोमश प्रसाद साहू समन्वयक हरदीभाठा उपस्थित थे।उक्त शिविर में कुल 125 बच्चों का निशुल्क उपचार किया गया जिसमें श्रवण बाधित , बौद्धिक मंदता, अस्थि बाधित,सिकलसेल ,अधिगम बाधित, आदि बच्चों का परीक्षण करने के पश्चात आवश्यक सामग्री प्रदान किया गया, उक्त कार्यक्रम विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री के आर साहू , विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री आर एल साहू के निर्देशन में संपन्न हुआ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !