ब्रह्माकुमारी बहनों ने थाना सिहावा.सीआरपीएफ कैंप मेचका.और राजनीति से जुड़े विशिष्ठ लोगों को बांधी राखी
उत्तम साहू
धमतरी /नगरी -रक्षाबंधन” भारतीय परंपरागत त्योहारों में से एक है जो भाई-बहन के प्यार और संबंधों का प्रतीक है इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय नगरी मे राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने श्री श्रवण मरकाम जी (पूर्व विधायक सिहावा विधानसभा क्षेत्र), श्री अजय नाहटा (नगर पंचायत उपाध्यक्ष नगरी), श्री रमेश बैस, श्री मोहन नाहटा, श्री कमल डागा, आदि को रक्षा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए रक्षासूत्र बांधा।
तत्पश्चात ब्रह्माकुमारीज बहनों द्वारा सी.आर.पी.एफ. बटालियन मेचका पहुंच कर जवानों को रक्षा सूत्र बांधा । इस अवसर पर सी.आर.पी.एफ. बटालियन के आई.एन.एस.पी. श्री दिनेश जी, सहायक उप निरीक्षक भगत सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुमेर दास, एवं दीप कुमार नाग सहित बड़ी संख्या में देश के रक्षक जवान शामिल हुए । सर्वप्रथम राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने कैंप के सभी जवानों को रक्षा पर्व की हार्दिक बधाई व अशेष शुभकामनाएं प्रेषित की और सभी जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह रक्षाबंधन सभी पर्वों में अनोखा व अनुपम पर्व है जो हमारी संस्कृति व मानवीय मूल्यों को उजागर करने वाली, अनेक आध्यात्मिक रहस्यो को प्रकाशित करने वाली, पवित्रता की स्मृति दिलाने वाली, परमात्म उपहार है।
उन्होंने आगे कहा कि रक्षाबंधन अर्थात रक्षा के लिए बंधन यूं तो बंधन हर किसी को अच्छा नहीं लगता पर रक्षाबंधन के बंधन में हर कोई बंधना चाहता है जब हम ईश्वर के प्रेम और मर्यादाओं के बंधन में बंध जाते हैं तो विकारों के तमाम प्रकार की बुराइयों के बंधन से मुक्त हो जाते हैं इसीलिए इसे विषतोड़क पर्व भी कहते हैं। इस दिन के रस्मो का भी आध्यात्मिक रहस्य है तिलक आत्मिक स्मृति का प्रतीक है, चंदन शुद्ध, शीतल व सुगंधित जीवन जीने की प्रेरणा देती है अक्षत् अर्थात जो कभी क्षय ना होने का भाव जगाता है मिठाई मीठे बोल व व्यवहार का प्रतीक है अंत में पुनः सुरक्षा में तैनात सभी जवानों को रक्षा पर्व की अशेष शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई दी।
सी.आर.पी.एफ. बटालियन के आई.एन एस.पी. श्री दिनेश जी ने कहा यह पल हमारे लिए भावुक है आपके द्वारा बांधी गई रक्षा सूत्र हमें श्रेष्ठ कर्म करने हेतु हमेशा प्रेरित करते रहेंगे । तत्पश्चात मेचका थाना में पहुंचकर ब्रह्माकुमारी बहनों ने थाना प्रभारी श्री राधेश्याम बंजारे, एवं मेघराज निषाद, गिरीश कुमार नाग, राम बचन सलाम, मनीष चक्रधारी, बाबूलाल मरकाम, नरेश सिदार एवं समस्त स्टाफ को रक्षा पर्व की बधाई देते हुए सभी की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। तत्पश्चात सिहावा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी सहित समस्त स्टाफ को रक्षा पर्व कि अशेष शुभकामनाएं देते हुए शुभ संकल्पों का रक्षा सूत्र बांधा।

