श्रम पंजीयन शिविर में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
उत्तम साहू
धमतरी 02 अगस्त 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी के निर्देश पर जिले के चारों विकासखण्डों मे श्रम विभाग द्वारा आज श्रम पंजीयन शिविर आयोजित कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
श्रम पदाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत लोहरसी, खिसोरा, मंदरोद, बाजार कुर्रीडीह मे श्रमिकों के पंजीयन, नवीनीकारण, संशोधन के लिए पंजीयन शिविर लगाया गया, जिसमें लगभग 1500 निर्माण श्रमिक एवं असंगठित श्रमिक उपस्थित हुये। शिविर में 200 निर्माण श्रमिकों से पंजीयन, 450 श्रमिंकांे से नवीनीकरण और 300 संशोधन के आवेदन प्राप्त हुए, जिसके लिए अवश्यक दस्तावेज जैसे नियोजन प्रमाण पत्र, स्वघोषणा प्रमाण पात्र निरीक्षक द्वारा जारी कर प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण किया गया। इसके साथ ही शिविर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हितग्राहियो को मतदान करने हेतु शपथ भी दिलाई गई। साथ ही मतदान करने के लिए उपस्थितों को प्रेरित किया गया।