छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं परिचय सम्मेलन संपन्न
उत्तम साहू
भिलाई/ सेक्टर 5 दुर्गा पंडाल में आज 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन के द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, इस सम्मेलन में मानव अधिकार से जुड़े सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए और सभी ने छत्तीसगढ़ में मानव हित के लिए कार्य करने का संकल्प लिया
छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन के संस्थापक लव कुमार रामटेके ने सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दिया, तत्पश्चात दुर्ग संभाग अध्यक्ष हेमंत केसरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिला बहुत ही अच्छे तरीके से लोगों की समस्याओं को सुलझाने एवं जनहित को लेकर काम कर रही है उन्होंने कहा कि आप किसी भी जाति धर्म के हो आपको कोई भी समस्या हो, संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को मानव अधिकार के लिए शिक्षा का अधिकार भोजन प्राप्त करने का अधिकार महिलाओं को घरेलू हिंसा का शिकार होते हैं, ऐसे समस्या के लिए हम खड़े हैं किसी भी प्रकार के समस्या हो तो आप हमें अवगत कराएं, हम सब मिलकर आपकी तकलीफ में खड़े होंगे भारतीय संविधान द्वारा जो कानून बना है वह मानव हित के लिए है, और इसी उद्देश्य को लेकर मानव अधिकार संगठन निस्वार्थ भाव से लोगों का सेवा करने में जुटे हुए हैं