कांग्रेस ने किया चुनावी शंखनाद का आगाज,किसको मिलेगी टिकट और किसकी कटेगी.. पढ़ें पूरी खबर
रायपुर/ कांग्रेस ने 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी का शंखनाद कर दिया है इस चुनाव में प्रत्याशियों के चयन के लिए पार्टी ने स्क्रीनिंग कमेटी का एलान कर दिया है। कांग्रेस के सीनियर नेता अजय माकन को स्क्रीनिग कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि डॉक्टर एम हनु मन्थेया और छग की सियासत की समझ रखने वाली नेटा डिसूजा को स्क्रीनिंग कमेटी का मेम्बर बनाया गया है।
आपको बता दे कि प्रत्याशियों के चयन में स्क्रीनिंग कमेटी की अहम भूमिका होती है । कमेटी ही प्रत्याशियों के नामो की सूची पर अंतिम मुहर लगाती है। प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाने से पहले 3 प्रत्याशियों के पैनल की सूची तैयार की जाती है और सर्वे ,परफार्मेंस और जातीय समीकरणों के आधार पर प्रत्याशियों की सूची केंद्रीय कमेटी को भेजी जाती है फिर उसी पर आखिरी मुहर लगाया जाता है ।
यह भी बताते चलें कि इसी वर्ष के आखिरी महीने में प्रदेश सहित 5 राज्यों में चुनाव होने हैं । सितंबर या अक्टूबर माह में आचार सहिंता लागू होने के बाद चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी । प्रदेश में अभी कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस के 71 विधायक हैं