नगरी में ब्रम्हकुमारी बहनों ने भाई बहनों को बांधी राखी
आत्मा और परमात्मा से प्यार का बंधन ही रक्षाबंधन है
उत्तम साहू
नगरी- रक्षाबंधन पर्व पर प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धमतरी की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरिता बहन ने नगरी स्थित ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मुनईकेरा के सरपंच महेन्द्र नेताम को रक्षा सूत्र बांधा।
ब्रम्हकुमारी सरिता बहन ने राखी की इस पवित्र पर्व को लेकर बताया कि आत्मा और परमात्मा के प्यार का बंधन ही रक्षाबंधन है। यह पवित्रता और बहनों की सुरक्षा का दिन है। यह पर्व मर्यादा के बंधन का पर्व है। उन्होंने रक्षाबंधन पर्व पर अहंकार,नफरत,दुख, अशांति,डर,हर गलत सोच, बोल और कर्म से अपनी रक्षा करने का संकल्प दिलाया ।