धमतरी विधानसभा के ग्राम भोथली में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

 धमतरी विधानसभा के ग्राम भोथली में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित 



उत्तम साहू 

धमतरी/ ‌रियल भोथली कबड्डी क्लब एवं समस्त ग्राम वासियों के तत्वधान में राज्य स्तरीय रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा रहे, इस अवसर पर समिति के सदस्यों के द्वारा मुख्य अतिथि का गुलाल चंदन एवं श्रीफल भेंट कर म स्वागत किया गया, मुख्य अतिथि इंदर चोपड़ा ने दोनो टीमों के बीच टॉस कराकर खेल का शुभारंभ करते कहा कि "हम खेलेंगे 

 तो स्वस्थ रहेंगे। स्वस्थ मन से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकेंगे, मंचपर अतिथि के साथ सोनाराम, हुलाश राम साहू पूर्व सरपंच, प्रवीण साहू, दिग्विजय सिंह ध्रुव,त्रिभुवन संहरा,घनस्याम साहू, प्रेम सिन्हा, खेमराज साहू, गिरधर सेन, तुलाराम, हेमन्त संहरा, ऋषभ सिन्हा मंचासीन रहे 


 इस कब्बड़ी प्रतियोगिता में प्रथम देवरी (बालोद), द्वितीय लोहारडीह (महासमुंद),तृतीय उतई (भिलाई) ने अपना स्थान बनाया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हेमंत संहरा, उपाध्यक्ष ऋषभ सिन्हा, सचिव चिराग संहरा, सहसचिव रोशन साहू, कोषाध्यक्ष लोमेश पटेल, सदस्य गण शेखर संहरा, कुश कुमार, गौरी शंकर, रवि सेन, केश कुमार, लोनश मांडवी, खूमेश, मनीष, रमन, देवेन, गजेंद्र पटेल, सागर सेन, कृष, प्रियांशु, सतीश, योगेंद्र, विजेश, गिरिराज, राहुल, दिनेश, लल्लू, किषु,पुष्कर, मुनि बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !