एसपी ऑफिस के सामने रेप पीड़िता ने की मिट्टी तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश
रायपुर/ कवर्धा में एक रेप पीड़िता ने एसपी दफ्तर के सामने सुसाईड करने की कोशिश की है। रेप पीड़िता सीधे एसपी दफ़्तर पहुंची और गैलन में रखे केरोसिन को अपने उपर उड़ेलने लगी । महिला को ऐसा करते देख दफ्तर में तैनात पुलिस के जवान हरकत में आ गए और किसी तरह महिला को काबू में किया ।
महिला एसपी दफ्तर के सामने चीखने चिल्लाने लगी । उसका आरोप है कि आरोपियों से पुलिस ने रिश्वत खा लिया । जिले के एसपी अभिधेक पल्लव को लेकर महिला ने कहा कि इन्हें केवल वीडियो बनाने आता है और कुछ नहीं। पीड़िता के आरोपो की निराधार बताते हुए एसपी अभिषेक पल्लव ने मीडिया को बताया कि घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।