गोरेगांव स्कूल में राष्ट्रीय कृमि निवारण दिवस मनाया गया

 गोरेगांव स्कूल में राष्ट्रीय कृमि निवारण दिवस मनाया गया


उत्तम साहू 

नगरी- संकुल केंद्र अमाली के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला गोरेगांव में 10 अगस्त को 0 से 19 साल के उपस्थित 33 बच्चों को एलबेल्डाजोल टेबलेट खिलाया गया, 

 कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव ने बताया कि कृमि परजीवी है, जो मनुष्य की आंत में रहते हैं। कृमि जीवित रहने के लिए शरीर के पोषक तत्वों को खाते हैं। कृमि संक्रमण से बचने के उपाय पेट में कृमि को जांच व परीक्षण, वजन की जांच ,मल की जांच कराना। बच्चों के पोषक तत्व जो पेट में होता है ।उसे कृमि खा जाते हैं। उससे बच्चों में खून की कमी हो जाती है। जिसमें बच्चों को शाररिक परेशानियों से जूझना पड़ जाता है। बच्चे बीमार पड़ जाते हैं। खून की कमी हो जाती है। कुपोषण में वृद्धि होती है। यह विभिन्न लक्षण देखने को मिलता है। एल्बेंडाजोल दवाई कृमि को नष्ट करते हैं। हमें खाद्य सामग्री को उपयोग में लेने से पहले अच्छे से धोकर इस्तेमाल में लाना चाहिए ।इस प्रकार बचाव किया जा सकता है। उक्त अवसर पर शिक्षक गीतांजलि मेश्राम, आरती साहू, के पी साहू, ईश्वरी ऐल्मा, गंगा यादव शाला नायक दिवाकर साहू छात्राप्रतिनिधि तनुजा नेताम, लक्ष्य कुमार मंडावी भावेश्वरी साहू, लक्ष्य कुमार मरकाम ,मेघा गौर, देवेश मरकाम, उर्वशी साहू आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !