माड़मसिल्ली डूबान प्रभावित किसानों के धरना को समर्थन देने पहुंची जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम
उत्तम साहू
नगरी- ब्रिटिश कालीन मॉडमसिल्ली बांध के प्रभावित किसानों द्वारा विगत 7 दिन से अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन पर आज जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम और महेंद्र नेताम अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष व राजाराम मंडावी पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत पहुंचे। किसानों की लंबित मांगों का समर्थन करते हुए उन्होंने किसानों के हक की लड़ाई में सदैव साथ देने का वादा किया।
जनपद पंचायत के अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने कहा की नगरी विकासखंड के इस आदिवासी अंचल में वर्ष 1923 में माड़मसिल्ली डैम का निर्माण किया गया। इतने वर्षों बाद भी डूबान प्रभावित किसानों का लंबित मुआवजा व पुनर्वास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। मत्स्याखेट को ठेकेदारों को देने के बजाय स्थानीय डूब प्रभावितों की समिति को दिये जाने,
भिलाई इस्पात संयंत्र को दिये जा रहे पानी के बदले विकास निधि बनाने, आजादी के 75साल बाद और बांध बनने के 100 साल बाद 100 बिस्तर अस्पताल पशु चिकित्सालय और राष्ट्रीय बैंक खोलने, आवागमन में बाधक नाथूकोन्हा घाट को समाप्त कर नाथूकोन्हा से बेन्द्रापानी पहुँच मार्ग अतिशीघ्र बनाने, भोथापारा में हायरसेकेण्ड्री स्कूल शीघ्र प्रारम्भ करने तथा वर्तमान खरीफ धान की अंतर की राशि अभी तक नहीं मिली है उसे शीघ्र दिये जाने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि डूबान प्रभावित किसानों द्वारा जिला प्रशासन के संज्ञान में लाने के बाद भी कोई सुविधा मुहैया नहीं कराना वर्तमान सरकार और क्षेत्रीय विधायक की उदासीनता और निष्क्रियता दिखती है।

