मुख्यमंत्री श्री बघेल ने चिटफंड कम्पनी के निवेशकों की धनवापसी कार्यक्रम के तहत अंतरित की राशि

0

 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने चिटफंड कम्पनी के निवेशकों की धनवापसी कार्यक्रम के तहत अंतरित की राशि 

जिले में अब तक 3703 निवेशकों को मिली 2 करोड़ 27 लाख रूपये से अधिक की राशि

 

उत्तम साहू 

धमतरी 02 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से वर्चुअली जुड़कर प्रदेश के चिटफंड कम्पनी के निवेशकों की धन वापसी करायी। इसमें धमतरी जिले के 43 निवेशकों की 12 लाख 55 हजार रूपये शामिल हैं। इसके साथ ही अब तक जिले के 3703 निवेशकों को कुल दो करोड़ 27 लाख 55 हजार रूपये की राशि वापस लौटाई जा चुकी है। कार्यक्रम में कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषिकेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं लाभार्थी जुड़े रहे। धमतरी जिले के मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम मोतिमपुर निवासी श्री सत्तूराम सोनी ने बताया कि अपनी पुस्तैनी जमीन बेचकर उसे 15 लाख रूपये प्राप्त हुए थे। एक दिन जी एंड गोल्ड कंपनी के सदस्यों ने आकर बताया के वे आईसीआईसीआई बैंक से हैं और उनके बैंक में पैसा जमा करेंगे तो उन्हें ज्यादा ब्याज मिलेगा। इस पर श्री सोनी ने उनके बैंक में 15 लाख रूपये जमा कर दिये। कुछ दिनों बाद पता चला कि वह कंपनी जालसाज है, सत्तूराम अंदर से बिल्कुल टूट गये, क्योंकि पूर्वजों की जमा पूंजी फर्जी कपंनी लेकर भाग गयी थी। अब सत्तूराम की जमीन भी गयी और पैसे भी। श्री सत्तूराम के घर अब आर्थिक तंगी होने लगी। बच्चों की पढ़ाई व घर खर्च के लिए उन्होंने बैंक और समूह से लगभग 2 लाख रूपये ऋण लिया।

  जब मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के ऐसे लोग जो चिटफंड कंपनियों की धोखेबाजी से ग्रस्त हैं, उनकी राशि वापस दिलाने की कार्यवाही की जायेगी। ऐसी कंपनियों के प्रबंधकों पर कार्रवाई होगी और इनकी संपत्ति कुर्क कर निवेशकों को राशि लौटाई जाएगी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से उम्मीद की स्थिति बनी कि अब हमारी पूर्वजों की धरोहर की राशि वापस मिल जायेगी। जिला प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई की और उन्हें 8 लाख 55 हजार रूपए की राशि वापस दिलाई है, जिससे काफी राहत महसूस हो रही है, आगे भी शेष राशि मिलने की आशा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिटफण्ड कंपनी से ठगी का शिकार हुए लोगों को राशि वापस दिलाकर बड़ी मदद कर रहे है। 

श्री सत्तूराम सोनी ने निवेश की राशि वापस मिलने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की इस पहल से हम जैसे हजारों लोगों के चेहरे पर मुस्कान फिर लौट आयी है। श्री सत्तूराम ने कहा कि लोग किसी की बहकावे में न आयें और अपना पैसा सही जगह जमा करें। ज्यादा ब्याज या रकम दुगुनी होने के लालच में आकर अपना पैसा चिटफण्ड कंपनी में निवेश न करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री, लोगों की मेहनत से कमाई हुई और चिटफंड कंपनियों में डूबी हुई राशि को वापस दिला रहे हैं, जिससे उन्हें प्रदेश की जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। उनकी बहू श्रीमती शशी सोनी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इन पैसों का उपयोग वे अब अपने बच्चों की शिक्षा और विवाह में खर्च करेंगी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !