छ.ग. के प्रशिक्षित मनरेगा मेट संघ का प्रदेश स्तरीय बैठक नया रायपुर में हुआ संपन्न...
मांग और समस्या को लेकर श्रम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
उत्तम साहू
रायपुर/ छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित मनरेगा मेट संघ के बैठक में राज्य के भर से जिले एवं संभाग के पदाधिकारीयों ने भाग लिया, सर्वप्रथम प्रदेश संरक्षक मनोहर साहू,प्रदेश अध्यक्ष डी.के यादव ने उपस्थित प्रदेश के पदाधिकारियों का स्वागत किया तत्पश्चात बैठक में उपस्थित संघ के सदस्यों को अपने हक और अधिकार के लिए जिला व ब्लॉक के पदाधिकारी को अपने विचार रखने का मौका दिया गया, इस दौरान सभी लोगों ने संगठित होकर एक राय से कहा कि सभी संभागीय पदाधिकारी को एक मंच से मिलजुलकर कार्य करना होगा, तभी हमारे समस्या का समाधान हो सकता है, बैठक में विशेष रूप से एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें प्रशिक्षित मनरेगा मेट को बिना कारण के न हटाया जाय, मेट की परिश्रमिक राशि को मजदूरों के साथ भुगतान किया जाय,2 वर्ष से लंबित भुगतान को तत्काल किया जाय एवं रोजगार सहायक के रिक्त पदों पर प्रशिक्षित मेट को लिया जाये, इस माँग के लिये प्रदेश पदाधिकारी ने मनरेगा आयुक्त एवं श्रम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया गया, श्रम आयुक्त भीम सिंह जी ने आश्वासन देते हुए कहा कि निश्चित तौर से मेंट श्रमिकों का भुगतान हेतु उचित कार्यवाही करने आश्वासन दिया
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डीके यादव, प्रदेश सचिव ऋषि ध्रुव प्रदेश कोसा. रामचरण साहू, प्रदेश सह सचिव डामेश्वर साहू,जिला अध्यक्ष भुवन गायक वाड,मिडिया प्रभारीहेमलाल मंडावी, जगमोहन साहू, टिकेश्वर यादव जिला सचिव बुधराम साहू, अंजू नेताम,भजन यादव गरीयाबंद बालविनोद बुआर्य,जिला उपाध्यक्ष कांकेर,प्रकाश कुबेर, रितेश ताडिया गोबर्धन पटेल, भानुप्रताप पूर माधुरी साहू, मधु हिरवानी उपस्थित रहे
प्रदेश रोजगार सहायक संघ की प्रदेश प्रतिनिधिमंडल मेट संगठन से की मुलाक़ात,
प्रशिक्षित मनरेगा मेट संगठन राज्य छत्तीसगढ़, व रोजगार सहायक संघ नवा रायपुर मे एकजुटता का दिखा परिचय, जिसमें रोजगार सहायक प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश प्रतिनिधि मंडल बस्तर, सरगुजा,दुर्ग ,रायपुर, राजनांद गाव सहित रोजगार सहायक के पदाधिकारी उपस्थित रहे,
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा रोजगार सहायक, मेट पंचायत का अंग है, हम अपना हक अधिकार के लिये एक मंच मे लड़ेंगे,छत्तीसगढ़ के सभी रोजगार सहायक, एवं पंचायत मनरेगा मेट को संगठित करने के बाते कही, अभी हमें प्रदेश मे प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला आगे संघर्ष मे बदलाव होगा,प्रदेश उपाध्यक्ष सरगुजा संभाग ने काहा माँग करते करते 17 साल पीछे हो गये है, इस बार कि लड़ाई चुनौती मे होगा मुख्यमंत्री जी को कई बार ज्ञापन दे चुके है छत्तीसगढ़ राज्य के प्रदेश अध्यक्ष डी के यादव ने रोजगार सहायक प्रतिनिधि मंडल नवा रायपुर मे उपस्थित होने पर ख़ुशी जाहिर करते हुये काहा छत्तीसगढ़ की मेट एवं रोजगार सहायक की माँग के लिये रणनीति तैयार होने के बाद एक मंच से लड़ना है,और छत्तीसगढ़ मेट संघ की माँग एवं बस्तर संभाग की निम्न समस्याओं के लिये माननीय मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाक़ात,
आगामी 2अक्टूबर को छत्तीसगढ़ राज्य मे गाँधी जयंती के अवसर भव्य मेट महासमेलन कराने हेतु जानकारी दी,