अवैध महुआ शराब बेचने वालो के विरूद्ध.. मगरलोड पुलिस की कार्यवाही

  अवैध महुआ शराब बेचने वालो के विरूद्ध.. मगरलोड पुलिस की कार्यवाही

 3 प्रकरण में 3 आरोपीयों से 142 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 34590/- रूपये किया गया जप्त

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब,जुआ सट्टा के मामले में कार्यवाही करने के दिये हैं सख्त निर्देश


उत्तम साहू 

धमतरी/ मगरलोड - पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अगामी चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्रों में अशांति फैलाने वाले एंव असामाजिक गतिविधियों व जुआ सट्टा एवं अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये थे।

 जिस पर अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्री कृष्ण कुमार पटेल के कुशल नेतृत्व में थाना मगरलोड थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चन्द्रकांत साहू अभियान चलाया गया।और दिनांक 30.08.2023 को ग्राम पाहंदा सरगी एवं परसाबुड़ा में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है 

1 धनसिंग कमार पित स्व.अघनसिंह कमार उम्र 25 वर्ष निवासी पहुंदा से 100 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 25000 रूपये, 

*02*. आरोपी गुलाब सिंह ध्रुव पिता चन्द्रकुमार ध्रुव उम्र 32 वर्ष साकिन सरगी से 35 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 8750/- एवं 

*03*. आरोपी कृष्ण कुमार कमार पिता राजूराम कमार उम्र 18 वर्ष निवासी परसाबुड़ा से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 840/- रूपये।

 कुल 142 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 34590/- रूपये को जप्त कर अरोपीयों को गिरफ्तार कर थाना मगरलोड मे धारा 32(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

 संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चन्द्रकांत साहू, सउनि अजय बनारसी, धनीराम नेताम, प्रधान आरक्षक बिरेन्द्र चन्द्राकर, गोपी चन्द्राकर एवं आरक्षक मनोहर गायकवाड़, विमल पटेल, गजानंद साहू, गोविंदा घृतलहरे, म०आर० विद्या गजपाल, सीता ध्रुव द्वारा किया गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !