सिरसिदा की होनहार बेटी शैल ध्रुव का एमबीबीएस में चयन होने पर.. हर्ष का माहौल
उत्तम साहू
नगरी/ आदिवासी विकास खंड के ग्राम सिरसिदा निवासी ओंकार ध्रुव माता श्रीमती सीमा ध्रुव की पुत्री शैल ध्रुव का एमबीबीएस में चयन होने पर हर्ष का माहौल है।शैल प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही हैं तथा बोर्ड परीक्षाओं में उनका परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है।कलाकारी में भी लोहा मनवाने वाली शैल को समाजिक सम्मेलनों में सम्मानित किया जा चुका है।
शैल ध्रुव की शिक्षा शासकीय स्व. बलीराम कश्यप चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर में प्रारंभ होगी। वह माखन ध्रुव ऋचा ध्रुव व्याख्याता की भतीजी हैं।उनकी इस उपलब्धि पर आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष छेद प्रसाद कौशिल,लोकेश मरकाम, नरेश छेदैहा,भांवत राम ध्रुव, सुरेश ध्रुव,हुलास सुर्याकर,टीकम गंगेश, सुरेंद्र ध्रुव, महेंद्र कुमार नेताम,बुधियारीन बाई ध्रुव,शशि ध्रुव, बुधन्तीन नेताम,पंकज ध्रुव, ग्राम पंचायत सिरसिदा की सरपंच दिशा ध्रुव, उपसरपंच नरसिंह मरकाम,मधु सुर्याकर,रामप्रीत ध्रुव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है,

