छात्रा के साथ टीचर ने की अश्लील हरकत..छुट्टी के दिन फाॅर्म चेक करने के बहाने बुलाया स्कूल,आरोपी शिक्षक पुलिस की गिरफ्त में

  छात्रा के साथ टीचर ने की अश्लील हरकत..छुट्टी के दिन फाॅर्म चेक करने के बहाने बुलाया स्कूल,आरोपी शिक्षक पुलिस की गिरफ्त में



पश्चिम चंपारण जिला बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र में गुरु शिष्य परंपरा को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां मतिसरा कुंअर बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा के साथ उसी स्कूल के एक टीचर ने अश्लील हरकत की।

घटना का खुलासा होने के बाद स्कूल की बालिकाओं ने सड़क पर जमकर बवाल काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल के हेडमास्टर को हिरासत में ले लिया है। वहीं आरोपी शिक्षक पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर है। घटना पिछले रविवार यानि 6 अगस्त की है।

बीते रविवार को स्कूल के एक टीचर ने छात्रा को फोन कर कहा कि उसके फाॅर्म में कुछ गड़बड़ी है आज ही स्कूल आकर फाॅर्म सुधारना पड़ेगा। जब उसने सोमवार को सुधारने की बात कहीं तो टीचर ने कहा कि आज नहीं आई तो फाॅर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद आनन-फानन में छात्रा स्कूल पहुंची। छात्रा ने जब फाॅर्म मांगा तो टीचर ने उसे केबिन में चलने को कहा। आरोप है कि केबिन में ले जाकर शिक्षक ने उसके साथ गंदी हरकत की। स्कूल से निकलकर छात्रा घर पहुंची तो उसने अपनी दीदी को यह सारी बात बताई। लेकिन लोकाचार के कारण परिवार इस घटना का जिक्र किसी के सामने नहीं किया।

कई छात्राओं के साथ कर चुका अश्लील हरकतें

पीड़ित छात्रा के परिवार की मानें तो घटना के बाद छात्रा अपने आपको अपमानित महसूस करने लगी। इसके बाद उसने इस घटना की जानकारी अपनी सहेली को दी। आरोपी शिक्षक का नाम साहिल है। जानकारी के अनुसार मामले को शंात करने के लिए उसने छात्रा को रुपए की पेशकश की लेकिन छात्रा ने उसे स्वीकार नहीं किया। स्कूल की छात्राओं की मानें तो टीचर साहिल पहले भी कई छात्राओं के साथ ऐसा कर चुका हैं लेकिन डर के कारण कोई बोल नहीं पाता था। मामला सामने आने के बाद अब छात्राओं के साथ उनके परिजन भी सड़क पर उतर गए।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !