कामयाब होने के लिए लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें.. डा युवराज गजपाल
उत्तम साहू
नगरी सिहावा/ विगत दिवस ज़िला शिक्षा एवं प्रक्षिण संस्थान नगरी में व्याख्याण गोष्टी का आयोजन किया गया मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर युवराज गजपाल मेनीटोबा यूनिवर्सिटी कनाडा द्वारा डाइट नगरी के छात्राध्यापकों को सम्बोधित करते हुये कहा की समाज की एवं लोगों की मदद करने वालों की हमेशा इज़्ज़त होती है। इसलिए आप जहां भी रहे जिस संस्था में रहे वहां अपनी बेहतर देने का प्रयास करें ताकि संस्था और लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाया जा सके। प्रोफ़ेसर युवराज गजपाल ने अपने व्याख्यान में यह भी बताया कि कैसे समय प्रबंधन और टेक्नोलॉजी हमारे जीवन में विभिन्न समस्याओं को आसान कर दिया है । अपने जीवन के विभिन्न अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र में विशेष पकड़ बनाने की सुझाव दिए। गांव के बच्चों को ग्रुप एवं कम्युनिटी वर्क के बारे में भी समझाया। वर्तमान में विनी पेग कनाडा में रहते हैं गजपाल जी का स्थाई निवास ग्राम मुजगहन धमतरी है, उन्होंने बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर से किया। मास्टर की डिग्री मैच आईआईटी मद्रास से किया। डॉक्टरेट की उपाधि कनाडा से की। वर्तमान में प्रोफेसर के पद पर मेनीटोबा यूनिवर्सिटी कनाडा में है।
उनका बचपन सामान्य ग्रामीण बच्चों की तरह बीता व शासकीय स्कूल में पढ़े एवं महासमुंद के परसठ्ठी गांव में उनके पिताजी शिक्षक थे वहां रहकर पढ़ाई किया।श्री युवराज गजपाल जी बहुत ही नेक दिल इंसान है वह अपने आसपास की जरूरतमंद लोगों की आवश्यक मदद करते हैं यथासंभव प्रयास करते हैं कि समाज का कल्याण हो उनके स्मार्ट क्लास योजना वृक्षारोपण एवं शिक्षा के लिए विशेष कार्य किया जा रहा है। दूसरे वक्ता के रूप में तुमनचंद साहू द्वारा भी छात्राध्यापकों को सम्बोधित करते हुये कहा की वर्तमान समय कम्पिटेशन का है अपनी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े अपने लक्ष्य को प्राप्त करें एक अच्छे शिक्षक बन कर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की प्रेरणा दिया गया डाइट नगरी के प्राचार्य डा व्ही पी चंद्रा द्वारा भी एक अच्छे शिक्षक भूमिका पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक पी राय सहायक प्राध्यापक डी के साहू, सहायक प्राध्यापक के ध्रुव,, हिममनी सोम, व्याख्याता बालमुकुंद गजेंद्र व्याख्याता नरेंद्र देवांगन, व्याख्याता जोहन नेताम व्याख्याता संगीता रनघाटी व्याख्याता ए के सार्व लेखपाल, ईश्वरी ध्रुव लेखपाल एवं डाइट नगरी के छत्राध्यापक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जोहन नेताम व्याख्याता डाइट नगरी द्वारा किया गया