कलेक्टोरेट सहित सभी कार्यालयों में ली गई सद्भावना की शपथ

 

कलेक्टोरेट सहित सभी कार्यालयों में ली गई सद्भावना की शपथ


उत्तम साहू 

धमतरी, 18 अगस्त 2023/ देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को इस साल भी राज्य में सद्भावना दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्र के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना जागृत करना और हिंसा के विचार को छोड़ते हुए लोगों के बीच सद्भाव को बढ़ावा देना है। शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 19 एवं 20 अगस्त को शासकीय अवकाश होने की वजह से आज 18 अगस्त को शाम 4.30 बजे कलेक्टोरेट सहित सभी कार्यालयों में अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा ’सद्भावना दिवस’ की शपथ ली गई। 


कलेक्टोरेट में संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषिकेश तिवारी और डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या पोटाई द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलाई गई। शपथ के दौरान प्रतिज्ञा ली गई कि जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करेंगे। साथ ही हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझाने का शपथ लिया गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !