सहायक शिक्षक सुश्री चंद्र कुमारी नवरंगे को शिक्षा दूत सम्मान से सम्मानित किया गया
उत्तम साहू
धमतरी/ नगरी- 5 सितंबर को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह धमतरी में सुश्री चंद्र कुमारी नवरंगे सहायक शिक्षक एल बी शा.प्रा. शाला -अमाली को शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय अध्यापन एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं 5 हजार रुपए का चेक प्रदान कर शिक्षा दूत सम्मान से नवाजा गया।
सुश्री नवरंगे की इस उपलब्धि के लिए जिला मिशन समन्वयक डी के सूर्यवंशी बीईओ नगरी के आर साहू, रामूलाल साहू विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, एबीईओ महेश्वरी ध्रुव, सिद्धेश्वर साहू समन्वयक अमाली, प्रधान पाठक कौशल प्रसाद साहू गोरेगांव, शिक्षक शेष कुमार सोम,हर्ष लता साहू, लक्ष्मी साहू, शतरूपा नाग, श्वेता गौर, गंगा नवरंग ,नीलिमा साहू, गीतांजलि मेश्राम,चुलेश्वरी पायल, उषा साहू, ममता प्रजापति , रूपवती पटेल,मनोज गंजीर, राकेश कोसरिया सरला सोम, भूपेंद्र देवांगन, केपी साहू,जगन्नाथ कश्यप सरपंच अमाली, समस्त ग्रामवासी व संकुल के अन्य शिक्षकों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व बधाई दिए।

