आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार के साथ ही मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदान करने की अपील
उत्तम साहू
नगरी/ आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 4 नगरी में वजन त्यौहार एवं मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर नगर पंचायत नगरी के महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद जितेंद्र ध्रुव विवेकानंद वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद श्रीमती सुनीता निर्मलकर , सुपरवाइजर श्रीमती चेमीन साहू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दमयंती साहू, श्रीमती सीता साहू, श्रीमती सुशीला गिरी, श्रीमती खलेश्वरी साहू,सहायिका नीरा भरेवा,श्रीमती अश्वनी खरे सहित वार्ड के पालकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
इस अवसर पर सभी बच्चों का वजन एवं ऊंचाई का आंकलन किया गया तथा राष्ट्रीय पोषण माह दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पार्षद द्वय ने लोकतंत्र की परंपरा अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए निर्भिक होकर बिना प्रलोभन आये प्रत्येक निर्वाचन में मतदान में भाग लेने का आव्हान किया।श्रीमती चेमीन साहू ने बच्चों में कुपोषण से होने वाले नुकसान तथा बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक जानकारी दी गई ।इस मौके पर पोषण आधारित रंगोली एवं चित्र बनाई गई।