मुंशी प्रेमचंद की रचना "सदगति" एवं "पंच परमेश्वर" नाटक का सफल प्रस्तुतीकरण
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हुआ नाट्य मंचन को..दर्शकों ने सराहा
उत्तम साहू
नगरी - साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जी की 143 वीं जयंती के अवसर पर उनके द्वारा रचित दो प्रसिद्ध कहानी सदगति एवं पंच परमेश्वर पर नाट्य मंचन किया गया जिसे दर्शकों के द्वारा खूब सराहना मिली, विगत दिनों नगर पंचायत नगरी के ओसवाल भवन में मुंशी प्रेमचंद की 143 वीं जयंती के अवसर पर दो प्रसिद्ध कहानी का नाट्य मंचन किया गया, नाटक सद्गति एवं पंच परमेश्वर का सफल प्रस्तुतीकरण ने दर्शकों को लुभाया व खूब तालियां बटोरी,उक्त प्रस्तुतीकरण शाश्वत उत्सर्ग युथ थिएटर ग्रुप धमतरी के कलाकारों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दी जो सराहनीय था कार्यक्रम का शुभारंभ विकासखंड स्त्रोत समन्वयक रामुलाल साहू ने किया,
विकास खंड नगरी के अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के समन्वयक सदानंद ने आए हुए समस्त कलाकारों एवं दर्शकों का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया,आयोजक समग्र शिक्षा जिला शिक्षा कार्यालय धमतरी एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से नाट्यमंचन का सफल आयोजन हुआ। उक्त नाटक के माध्यम से यह प्रेरणा दिया गया की हमेशा पंच के मुख से परमेश्वर बोलता है।न्याय प्रक्रिया का बेहतर प्रस्तुतीकरण मंचन के माध्यम से बताया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु फाउंडेशन में कार्यरत शिक्षकगण शशांक, सिद्धांत,आर्यन भगवती वर्मा,प्रमोद महाराणा,संतोष,सामंती सरकार,अनुश्री,नितेश,हर्ष,निधि व आकाश ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उक्त अवसर पर कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक गोरेगांव, समन्वयक योगेंद्र कुमार राजपूत राजपुर, प्राचार्या संतोष प्रजापति, शिक्षक गिरधारी लाल साहू राजकुमार शील, गीतांजलि मेश्राम, केपी साहू,बोधनी यदू, सोनिया साहू व अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सदानंद ब्लॉक समन्वयक फाउंडेशन नगरी ने आभार व्यक्त किया।

