चित्रकला में उभरता कलाकार मनीष साहू..किसी का भी हूबहू चित्र बनाने में है महारत हासिल
उत्तम साहू
नगरी/ भारतीय संस्कृति में कला का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। हर व्यक्ति के अंदर कोई ना कोई कला होती है। कला को बहुत ही सम्मान दिया जाता है उसकी इज्जत की जाती है क्योंकि हर एक व्यक्ति को कला प्राप्त नहीं हो पाती और जिसके पास कला होती है वह जिंदगी में कुछ भी कर सकता है ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे कलाकार मौजूद हैं जो अपनी प्रतिभा के बलबूते अपने क्षेत्र और नगर का नाम रोशन कर रहे हैं
आपको बता दें कि धमतरी जिले के आदिवासी विकासखंड नगरी के मनीष साहू पिता वीरेंद्र कुमार साहू वार्ड क्रमांक 13 दुर्गा चौक नगरी निवासी युवक ने देश के महापुरुषों का हूबहू चित्र बनाने में महारथ हासिल किया है,उन्होंने अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित देश के कई गणमान्य लोगों का चित्र अपने हाथों से बनाया है विगत दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नगरी आगमन पर बनाए गए चित्र को भेंट भी किया है, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल नगरी में दसवीं क्लास का छात्र मनीष साहू ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन मेनन के चित्र बनाकर स्कूल में भेंट किया.
चित्रकला में निपुण मनीष साहू को स्कूल के शिक्षक सहित नगरवासियों ने शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है

