विधानसभा निर्वाचन 2023...अभ्यर्थियों ने आज दाखिल किये 3 नाम निर्देशन पत्र

 

 विधानसभा निर्वाचन 2023...अभ्यर्थियों ने आज दाखिल किये 3 नाम निर्देशन पत्र

तीनों विधानसभाओं के लिए अभ्यर्थियों ने प्राप्त किये 11 नाम निर्देशन पत्र

उत्तम साहू 

धमतरी 25 अक्टूबर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत आगामी 17 नवम्बर को जिले में मतदान होगा और 3 दिसम्बर को मतों की गणना की जायेगी। इसके लिए आज जिले की तीनों विधानसभा धमतरी, कुरुद और सिहावा के लिये कुल 11 नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थियों ने प्राप्त किया। आज विधानसभा क्षेत्र 56-सिहावा में 2, विधानसभा क्षेत्र 57-कुरूद में 3 और विधानसभा क्षेत्र 58-धमतरी में 6 नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थियों ने प्राप्त किया। इसी तरह जिले की विधानसभा क्षेत्र कुरूद से 3 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। गौरतलब है कि विधानसभा निर्वाचन हेतु 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। इसी तरह 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा आगामी 2 नवम्बर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !