विधानसभा निर्वाचन 2023...वनांचल ग्राम पंचायत परसापानी में चलाया गया मतदाता जागरुकता अभियान
उत्तम साहू
धमतरी 25 अक्टूबर 2023/जिले के वनांचल नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत परसापानी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के पास गांव के गणमान्य नागरिकों के समक्ष महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना नगरी द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। इसके तहत् शत् प्रतिशत् मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया एवं मताधिकार को अपना सबसे बड़ा अधिकार बताते हुए मतदान में अधिक से अधिक लोगों को हिस्सा लेने की अपील की गई।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना नगरी (सिहावा) के मैदानी कर्मचारी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परसापानी श्रीमती कल्याणी ग्वाल अछोली से श्रीमती कालिंद्री तथा ग्राम परसपानी के गणमान्य नागरिक मानक लाल साहू नंदलाल साहू पन्नालाल कश्यप निर्मल कुमार साहू, सुशील साहू भुवनेश्वर कुंजाम,अमरचंद मरकाम दिनेश कुमार पटेल,घनश्याम साहू विदेश मंडावी,सुखचंद मंडावी,कुशल मरकाम,किशोर मरकाम,रामेश्वर साहू लक्ष्मीनाथ अग्रवानी, महेंद्र कुमार मंडावी, योगेश मंडावी,गुमान सिंह मंडावी,वीरेंद्र सलाम कन्हैया अग्रवाणी भोलानाथ पीला दास निषाद,सुमित यादव,जोहरी लाल यादव भारत ग्वाल,एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे इस अवसर पर उपस्थित सभी ग्राम वासियों द्वारा मतदान में संत प्रतिशत हिस्सा लेने हेतु ग्राम के समस्त मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया