💔 नगरी..दीपावली की जगमगाहट में बुझ गया एक घर का चिराग
करंट की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
उत्तम साहू
नगरी/ सेमरा- लक्ष्मी पूजन के शुभ दिन ग्राम सेमरा में दीपावली की खुशियों के बीच एक हृदय विदारक घटना घटित हुई। गांव के 20 वर्षीय युवक गेविश कुमार देवांगन, पिता मिलाप राम देवांगन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम लगभग 6:30 बजे गेविश अपने घर को दीपों और झालरों से सजाने के बाद फोटो खींचने के लिए ग्राम पंचायत भवन के अहाते में चढ़ा था। उसी दौरान अचानक विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गया। परिवारजनों ने तत्काल उसे नगरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दीपों के त्यौहार की रात गांव में मातम पसर गया। घटना के पूर्व क्षेत्र में तेज बारिश भी हुई थी, जिससे हादसे की आशंका और बढ़ गई।
बड़ा सवाल..ग्राम पंचायत के अहाता में विद्युत प्रवाह कैसे हुआ जिसके कारण युवक की जान चली गई, इसकी जिम्मेदारी तय कर दोशी व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई हो, ताकि आगे इस तरह की घटनाएं ना हो।