🚨 बोराई पुलिस की बड़ी कार्रवाई — उड़ीसा से ला रहे थे अवैध शराब, दो आरोपी गिरफ्तार!
दीपावली सीजन में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की पैनी नजर,
उत्तम साहू
नगरी/बोराई। दीपावली पर्व के दौरान अवैध शराब की सप्लाई पर नकेल कसने के लिए बोराई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उड़ीसा से छत्तीसगढ़ लाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी और देशी शराब जब्त की गई है।
जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल क्रमांक CG 27 H 7725 से दो युवक सियाराम सोरी पिता सोमाराम और घनश्याम सलाम पिता बुधराम सलाम, निवासी खल्लारी विश्रामपुरी, जिला कोंडागांव, उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर अवैध रूप से शराब ला रहे थे। पुलिस की सघन निगरानी के चलते दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 पावा विदेशी शराब और 16 केन किंगफिशर बीयर जब्त की है। यह कार्रवाई बोराई थाना प्रभारी की टीम द्वारा की गई, जिसने समय रहते शराब की इस बड़ी खेप को पकड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपावली के दौरान शराब भट्टियों के बंद रहने के बावजूद बाजार में शराब की उपलब्धता यह दर्शाती है कि कहीं न कहीं भट्टी संचालकों और अवैध विक्रेताओं के बीच मिलीभगत बनी हुई है। लोगों का आरोप है कि कुछ शराब ठेकेदार पैसे की लालच में अवैध कारोबारियों को स्टॉक बेच देते हैं, जिससे सरकारी नियमों की खुलेआम अवहेलना हो रही है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

